अपराध

चेन स्नैचर महिला गिरफ्तार, महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तथा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के तहत महिला को दुर्गा मंदिर सिविल लाइन के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तार महिला की पहचान रेखा पत्नी अमरजीत हरिजन निवासी संसार पार, थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है। उस पर थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 528/2025, धारा 303(2)/317(2) बीपीएस में चेन स्नैचिंग का आरोप है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को 30 सितम्बर को दोपहर लगभग 3:30 बजे दुर्गा मंदिर सिविल लाइन इलाके से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता और महिला कांस्टेबल पम्मी सिंह शामिल थीं। पकड़े जाने के बाद आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस